कामेच्छा की कमी होना पुरषो में आम बात है । पुरषो की बढ़ती उम्र के साथ उनकी कामेच्छा का स्तर भिन्न हो सकता है। बहुत से पुरष होते है जिनका समय – समय पर सेक्स करने का मन नहीं होता और कभी- कभी आपके साथी का सेक्स करने की मन नई होती , जिसकी वजह से आपका पार्टनर खुश नहीं रहता है । कई बार बचपन की गलतिओ के कारण , बढ़ती उम्र के साथ साथ कामेच्छा में कमी आणि शुरू हो जाती है । आपके गलत खान-पान के कारण भी आपको भिन- भिन बिमारिओ का सामना करना पड़ता है तथा लम्बे समय तक सम्बोघ ना करने के कारण पार्टनर के मन में चिंता का विषय भी बन सकता है।
पुरुषों में कामेच्छा की कमी के लक्षण
पुरुषों में कामेच्छा की कमी के साधारण लक्षण ऊर्जा में कमी, हमेशा तनाव महसूस करना, बीमार होना, संबंध बनाते समय बहुत जल्दी थक जाना, बेहतर संबंध बनाने में सक्षम नहीं, प्राइवेट पार्ट में सख्ती का अभाव, संबंध बनाते समय बहुत जल्दी शांत हो जाना, यौन इच्छा की कमी।
पुरुषों में कामेच्छा की कमी के कारण
1. नींद की कमी
अक्सर नींद की कमी होने के कारण पुरषो में टेस्टोस्टेरोन लेवल की कमी आने लगती है जिसके कारण उनका कामेच्छा से मन उठने लगता है । एक अध्यन में ऐसी बात सामने आई है की जो लोग रात में टाइम पे नहीं सोते उस कारन उनके टेस्टोस्टेरोन का सत्तर कम होता जाता है । इस अध्यन से ये बात साफ़ होती है की नींद की कमी और इच्छा में कमी दोनों विषय एक दूसरे से सम्भंदित है । यदि आपकी सेक्स करनी की इच्छा में कमी आरी है तो, आप अपनी नींद को पूरा करने की कोशिश करे तथा वक्त पे सोने की कोशिश करे. शायद नींद पूरी होने के कारण आपकी योन इच्छा बेहतर होनी शुरू हो जाए।
2. बढ़ती उम्र
आपकी बढ़ती उम्र के साथ साथ , आपके हॉर्मोन का सत्तर एक जैसा नहीं रहे सकता। जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है वैसे वैसे आपके हॉर्मोन का सत्तर घटता जाता है । वह हॉर्मोन का नाम टेस्टोस्टेरोन होता है जो आपके शरीर में पाया जाता है । क्या आप जानते है टेस्टोस्टेरोन पुरषो में पाया जाता है और यह कामेच्छा से संबंधित होता है। अध्ययनों से पता चला है की पुरषो में 60 – 65 वर्ष की आयु के आसपास कामेच्छा की कमी का अनुभव कर सकते हैं।
3.नशा करना
धूम्रपान तथा शराब का अधिक सेवन के कारन भी सेक्स पावर में बहुत ज्यादा पड़ाव पड़ता है । जिसके कारण शरीर में हॉर्मोन के लेवल का संतुलन बिगड़ जाता है तथा टेस्टोस्टेरोन लेवल में कमी की शुरुवात हो जाती है जिसके कारण आपके शरीर पर भरी प्रभाव पड़ता है । जिसके कारन कामेच्छा में कमी आ जाती है ।
कामेच्छा की कमी का इलाज
कामेच्छा की कमी के इलाज की जरुरत हमें तब पड़ती है। जब हमारे साथी का यौन असंतोष होता है । जिस साथी को सेक्स में कम रुचि होती है। वे साथी इसमें इलाज करवा सकता है । इस समस्या के कारन दोनों साथी के बिच में लड़ाई होना और गुस्सा आना आम बात है ।
कामेच्छा कमी होने के निम्नलिखित उपचार हो सकते है।
1.अच्छी जीवनशैली को अपनाना – प्रायपत नींद ले ,दिन में कुछ योग करे और शराब ,सिगरेट का सेवन न करे ।
2.टाइम अनुसार दवा ले -टाइम अनुसार दवा लेना बहुत अनिवार्य है और यदि दवा खाने के बाद कोई लाभ नहीं मिल रहा तोह दूसरे डॉक्टर से संपर्क करे।
3.परामर्श – रिश्तो के बिच में लड़ाई दूर करने के लिए परामर्श और कपल काउन्सलिंग बहुत जरूरी है
आजकल टीवी पर बहुत सारी कम्पनीज अपने- अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करती है। पर किसी भी प्रोडक्ट का इस्तैमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह ले।
कामेच्छा कमी की दवाइयाँ
कामेच्छा बढ़ाने की आजकल मार्किट में बहुत सारी दवा है । जैसे की :-
1. शिलाजीत
डॉक्टर के अनुसार शिलाजीत के बहुत सारे फायदे बताये गए है। परन्तु इसका कामेच्छा की कमी को बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान है ।
2.टाइम एंड पावर गोल्ड कैप्सूल
ये कैप्सूल रोज खाने से 1 महीने के अंदर आपको इस समस्या से समादान मिल जायेगा। डॉक्टर के अनुसार ये पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है, और इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है और ये सेक्स स्टैमिना ,बीएड टाइम ,और ब्लड फ्लो को बहुत तेज कर देता है। डॉक्टर के अनुसार खाना खाने के बाद रोज 2 कैप्सूल लेना अनिवार्य है। कैप्सूल 2 तरीके से ले सकते है, जैसे की मिल्क और पानी के साथ और इसका इस्तेमाल रोज करे तभी जल्दी रिजल्ट आपके पास होगा। ये प्रोडक्ट मार्किट का बेस्ट सेल्लिंग प्रोडक्ट है।