Dr. Shri Dhar Sharma

बचपन की गलती से आई कमजोरी के कारण, लक्षण और इलाज

क्या आप भी बचपन की गलतियों से आई कमजोरी का इलाज ढूंढ रहे हैं तथा बचपन में की गलतियों से परेशान हैं और नहीं मिल रहा कोई इलाज तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ की आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। चलिए पहले इस बात पर चर्चा करते हैं की बचपन में की गलतिया क्या होती हैं? तो स्पष्ट तोर पर मैं आपको यह बता देना चाहता हूँ की हस्तमैथुन ( masturbation ) की क्रिया को करना और उसकी आदत डाल लेने को बचपन की गलतिया कहते है। जबकि छोटी वर्ष की आयु में बच्चों को स्मार्टफोन और Internet की आसानी से उपलभ्दी होना बच्चों को गलत कार्यों की ओर लुभाता है जिससे वे उत्साहित होते हैं और हस्तमैथुन की ओर खींचे चले जाते हैं। वैसे तो एक्सपर्ट्स इसे गलत नहीं मानते क्यूंकि उनके मुताबकि इसे एक लिमिट में करना सही है पर जब इसकी लत लग जाए तो फिर इसका परिणाम गंभीर निकलता है।

 बचपन में की गलतियों से आई कमजोरी के लक्षण

आज 21 वीं सदी में बचपन में की गलतियों से आई कमजोरी के लक्षण आसानी से देखने को मिलते हैं और तो और ये लोगों की सेहत पर भी असर डालते है जिस के कारण शरीर में कमज़ोरी और आलसपन देखने को मिलता है और आगे चलकर जवानी में लोगों को इस परेशानी से गुज़ारना पढ़ता है जिसके कारन उनकी प्राइवेट लाइफ, विवाहित जिंदगी में परेशानियाँ आती है क्यूंकि जब युवा पुरुष बचपन की गलती से अपनी चढ़ती जवानी की शारीरिक शक्ति का सत्यानाश कर लेता है तो वो किसी को बताने के लायक नहीं बचता पर आखिर कार वो अपनी बीवी से कैसे भी करके इस बात को नहीं छुपा सकता है तो इसके चलते उनकी विवाहित जिंदगी में ये अड़चन बनने का कारण बनता है।

बचपन की गलती से आई कमजोरी के कारण

अगर आप भी बचपन की गलती से आई कमजोरी के कारण जानना चाहते हैं तो निचे दिए हुए कुछ ऐसे कारण हैं जो की अधिकतर लोग महसूस करते हैं।अगर यह बीमारी बिना इलाज के छोड़ दी जाए तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं और अगर जो लोग भी इन में से किसी भी कारणवश इस बीमारी से जूझ रहे हैं तो वह किसी विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें। बचपन की गलती से आई कमजोरी के निम्नलिखित कारण हो सकते है।

  • गलत आहार होना
  • गलत आचरण होना
  • ज़्यादा उम्र होना
  • अन्य किसी सेक्सुअल बीमारी से जूझना

बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज क्या है ?

अगर आप भी बचपन की गलती से आई कमजोरी का इलाज चाहते हैं तो घबराएं नहीं:- आखिर गलतिया तो इंसान से ही तो होती हैं लेकिन इन गलतियों के कारन मर्दाना कमजोरी से पूरी विवाहित ज़िन्दगी निराश व परेशान हो सकती है पर आपको घबराने की बिलकुल ज़रूरत नहीं है क्युकी आप बिलकुल सही जगह पर आएं है और तुरंत आप हमारी सेक्सोलॉजिस्ट एक्सपर्ट की बनाई हुई HEALTH PLUS AYURVEDIC CAPSULES खरीद सकते हैं। यह कैप्सूल आपकी मर्दाना कमजोरी को बिलकुल ठीक कर देगी और आप अपना विवाहित जीवन अच्छी तरह से जी सकेंगे।

 

Call Now